यश ढुल की कप्तानी में इंंडिया अंडर 19 टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को 4 विकेट से हराने में सफलता हासिल की और खिताब अपने नाम किया। भारत ने रिकार्ड पांचवीं बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। यश ढुल से पहले मो. कैफ, विराट कोहली, शुभमन गिल और पृथ्वी शा की कप्तानी में भारत ने ये खिताब अपने नाम किया था। इस बार के फाइनल मैच में भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश बाना ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।
इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच की दूसरी पारी की 48वें ओवर की तीसरी गेंद पर दिनेश बाना ने छक्का लगाकर स्कोर को बराबरी पर ला दिया। इसके ठीक बाद यानी इसी ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने लगातार दूसरा छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। ये जीत ठीक वैसी ही थी जैसा कि साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप में एम एस धौनी ने छक्का लगाते हुए भारत को दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया था
आपको बता दें कि इस फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.5 ओवर में 189 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 47.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से जीत लिया और इस सीजन की चैंपियन बनी।