प्रयागराज – तहसील कोरांव के थाना क्षेत्र मांडा के उपरौध क्षेत्र के हाटा मार्केट मे आज दि0, 31/01/2022 को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा सैकड़ो किसानों की संख्या मे एकत्र होकर किसानों ने सरकार के द्वारा msp गारंटी कानून के लागू न करने के वादा खिलाफी को लेकर समूचे उपरौध क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए समस्त क्षेत्र के किसानों से 2022 मे होने वाले विधान सभा चुनाव में जब तक सरकार द्वारा किसानों के हित में msp गारंटी कानून लागू नही किया जाता बोट न देकर सबक सिखाने का कार्य करने के लिए कहा उपस्थित किसानों मे मुख्य रूप से राम बहादुर सिंह पटेल, कुवर बहादुर सिंह,मांडवी सिंह, रत्नाकर सिंह, अशोक सिंह, मनोज तथा यज्ञ नारायण सिंह आदि के साथ सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे l
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858
प्रयागराज- तहसील कोरांव थाना क्षेत्र मांडा के उपरौध क्षेत्र के हाटा मार्केट में किसानों द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन,

Ok