छत्तीसगढ़ के रायपुर :- ग्राम बहेसर में बाजार निर्माण के लिये किया गया भूमिपूजन

तिल्दा- नेवरा :- आज 26 जनवरी को ग्राम बहेसर में गणतंत्र दिवस की अवसर में बाजार के निर्माण के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री टंकराम वर्मा एवं ग्राम पंचायत बहेसर के सरपंच श्रीमती किरण सोहन वर्मा ने भूमि पूजन कर लोकार्पण किया गया। एवं 21 लाख के लागत से बाजार निर्माण किया जायेगा। ग्राम बहेसर के सरपंच ग्रामीणों से जनसंपर्क कर रहे हैं उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे। टंकराम वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की बात कही । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गांव में गोठान निर्माण कराया जा रहा है जिसमें कई जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है । गांव की महिला समूहों को इसमें रोजगार मिल रहा है। सरकार महिला समूहों को आगे बढ़ा रही है ताकि महिलाएं हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री टंकराम वर्मा,व जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल ग्राम पंचायत बहेसर के सरपंच श्रीमती किरण सोहन वर्मा, एवं ग्राम पंचायत बहेसर के उपसरपंच नरेंद्र यादव, सचिव नीतू सिंहा, व पंच भूषण निर्मलक, खिलेशवर वर्मा, एवं मिडिया प्रभारी सौरभ सिंह यादव व गांव के गणमान्य नागरिक फाल्गो वर्मा, शत्रुहन वर्मा, थानु यादव, एवं पूरा ग्राम वासी मौजूद थे।

सौरभ सिंह यादव :- संवाददाता द दस्तक 24