पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने शनिवार को लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में टूर्नामेंट का पहला शतक जड़ा, लेकिन उनकी टीम इंडिया महाराजा को यहां वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड जायंट्स के कप्तान डेरेन सैमी ने टास जीतकर इंडिया महाराजा को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
नमन ने 69 गेंदों पर 15 चौकों व नौ छक्कों की मदद से 140 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान मुहम्मद कैफ (नाबाद 53) ने अर्धशतक जड़ा। इसके चलते इंडिया महाराजा ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 209 रन बनाए। जवाब में वर्ल्ड जायंट्स ने केविन पीटरसन (53 रन, 27 गेंद, 2 चौके, 6 छक्के) और इमरान ताहिर (नाबाद 52 रन, 19 गेंद, 3 चौके, 5 छक्के) के अर्धशतकों की मदद से 19.3 ओवर में सात विकेट पर 210 रन बनाकर जीत दर्ज की
ताहिर जब बल्लेबाजी करने आए तब वर्ल्ड जायंट्स की टीम संकट में दिख रही थी। टीम 14 ओवर में 130 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी। 17वे ओर में टीम का स्कोर 162 पर 7 था तब लग रहा था इंडिया महाराजा की टीम आसानी से जीत दर्ज कर लेगी। वर्ल्ड जायंट्स को जीत के लिए 47 रनों की जरूरत थी। इसके बाद 18 ओवर में मनप्रीत गोनी की ताहिर ने जबरदस्त धुनाई की। तीन छक्कों की मदद से 23 रन ठोक दिए। 19 वे ओवर में मुनाफ पटेल गेंदबाजी करने आए। इस ओवर में 13 रन बने। आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी। ताहिर ने वेणुगोपाल राव के इस ओवर में तीन गेंदों पर दो छक्के लगाकर जीत दिला दी
इंडिया महाराजा : 209/3 को हराया ( नमन ओझा 140, मोहम्मद कैफ 53 *; रेयान साइडबाटम 2/20)
वर्ल्ड जायंट्स : 9.3 ओवर में 210/7 ( केविन पीटरसन 53, इमरान ताहिर 52 *; स्टुअर्ट बिन्नी 2/22)