गा्मीण महिलाएँ प्रगतिशील बनकर खेती के कार्य को बहुत लगन से कर रही है! आज के दौर में महिलाएं ही हमारे देश की असली ताकत है जो पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने के लिए तत्पर रहती है! वर्तमान में गा्मीण महिलाएं बहुत जागरूक है और अपने परिवार की देखरेख के साथ साथ अतिरिक्त आमदनी के लिए हमेशा अग्रसर रहती है! ऐसी ही एक जागरूक महिला सोमवती साहू है जो गा्म कौडियां में निवास करती है! इन्होंने कृषि में एक नई मिसाल पेश की है और अतिरिक्त आमदनी के लिए सब्जियों की खेती करने का निर्माण किया है और उसमें बहुत अधिक फायदा भी कमाया है हुआ है सोमवती साहू एक प्रगतिशील व्यक्ति की महिला हैं जो अपने परिवार में 6 सदस्यों के साथ ग्राम कौडियां तहसील चंदिया जिला उमरिया में रहती है उनके पास तीन एकड़ जमीन है जिसमें वह विभिन्न प्रकार की सब्जियां जैसे आलू टमाटर मिर्ची बैंगन मूली पालक भाजी लहसुन प्याज का उत्पादन करती है वह पिछले कई वर्ष से खेती कर रही है परंतु उन्होंने यह अनुभव किया है कि उद्यानिकी फसलों में मौसमी बदलाव के कारण कीट और माहू का अत्याधिक प्रकोप रहता था जिसके कारण उन्हें सही उत्पादन नहीं मिल पाता था और इस कारण से उचित बाजार मूल्य भी नहीं मिलता था ऐसे में उन्होंने भी सही नहीं मिलता था ऐसे मे उन्हें कही से भी सही सलाह प्राप्त नही हो पर रही थी महिला को रिलायंस फाउंडेशन डिजिटल सेवाओं के बारे में पता चला और उन्होंने उन सेवाओं के लिए अपना पहिया करवाया है उन्होंने अपनी समस्या के बारे में ऑडियो कंप्रेस के द्वारा प्रोग्राम करवाया गया था महिला ने 20 हेक्टेयर भूमि पर आलू की फसल लगाई थी जिसमें पौधे की पत्ती सूखने की समस्या क्या हो रहा था साथ में उन्होंने आलू की फल छोटे रह जा रहे थे ऐसे में उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 18004198800 पर कॉल कर अपनी फसल संबंधी समस्या के बारे में कृषि वैज्ञानिक को बताया और समस्या लिए 40 गा्म नीम तेल को 15 लीटर पानी में घोल बनाकर फसल पर सघन छिडकाव करने की सलाह बताई हैं उन्होंने बताया कि दवा का छिडकाव ऐसा करना है कि दवा पौधे के साथ साथ जमीन पर भी गिरे जिससे उन्हें फायदा हुआ है और अगले 8 दिनों के बाद इस मिश्रण का फिर से छिडकाव किया गया है ऐसा करने के पौधे पर से रोगों पर नियंत्रण हो गया है और 15 दिनों के अन्दर उनकी फसल में पौधे सूखने की समस्या पर नियंत्रण हो गया है किसान ने आलू की फसल की खुदाई कर से बाजार में अच्छा दामों में बेचा दिया है अभी तक किसान ने फसल को 15000 से बाजार में बेच दिया है अभी भी खेत में आलू की फसल खड़ी हुई है जिसमें किसान को आने वाले दिनों में और अतिरिक्त लाभ होगा महिला किसान सोमवती साहू कहती है मुझे रिलायंस फाउंडेशन से हमेशा नई जानकारी प्राप्त होती रहती है इन सेवाओं के लिए मैं उनका बहुत धन्यवाद देती हूं मैं रिलायंस फाउंडेशन के हेल्पलाइन नंबर कांल पर करते रहते है विभिन्न ट्रेनिंग प्रोग्रामों में जुड़ी हुई हू!मुझे जब भी कोई समस्या आती है तो मैं हेल्पलाइन पर कॉल कर के माध्यम से दवाई के बारे में पूछ लेती हूं और फिर उस जानकारी का उपयोग अपनी फसल पर करती हूं जिसमें मुझे बहुत फायदा होता है और ऐसा करने में मेरी आमदनी मे भी निरंतर बढोतरी हुई है इन सेवाओं के लिए मै रिलायंस फाउंडेशन की बहुत आभारी हू.
दस्तक 24 प्रतिनिधि :कंचन साहू