ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल-मुस्लिमीन के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को गठबंधन का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि वह उत्तर प्रदेश में बाबू सिंह कुशवाहा और भारत मुक्ति मोर्चा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगे. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर हमारा गठबंधन सत्ता में आता है तो दो मुख्यमंत्री होंगे. इसमें से एक ओबीसी समुदाय से होगा. जबकि दूसरा दलित समुदाय से. इसके अलावा, तीन उप मुख्यमंत्री भी होंगे. बाबू सिंह कुशवाहा अपनी जन अधिकारी पार्टी चला रहे हैं.
बता दें, यूपी में थर्ड फ्रंट बनाने की तैयारी की जा रही है. बामसेफ के अध्यक्ष वामन मेश्राम भी इस मोर्चे में शामिल होंगे. वामन मेश्राम लोकसभा चुनाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ थे. उन्होंने पीएसपी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के साथ लखनऊ में रैली भी की थी, लेकिन इस बार वह अलग हो गए हैं. गौरतलब है कि असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. तीसरी लिस्ट में सात सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. ओवैसी अब तक 24 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुके हैं. इसमें तीन हिंदू जबकि 21 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. यूपी विधानसभा चुनाव सात चरणों में सम्पन्न होगा. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरे चरण का 20 फरवरी, तीसरे चरण का 23 फरवरी, चौथे चरण का 27 फरवरी, पांचवें चरण का तीन मार्च और सातवें चरण का मतदान सात मार्च को होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.