रायपुर :-तुलसी मानपुर में 84 लाख की लागत से बनने वाले जल टंकी का जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा ने किया भूमि पूजा

रायपुर :- समीपस्थ ग्राम तुलसी मानपुर में नवनिर्माणाधीन पानी टंकी और पाइपलाइन विस्तार हेतु शुक्रवार को जिला पंचायत सभापति एवं किसान नेता राजू शर्मा के द्वारा भूमि पूजन किया गया.। इस अवसर पर जनपद सदस्य मीना मनोज मरकाम और सरपंच राजेश वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।सरपंच ने बताया कि गर्मी के दिनों में गांव में सबसे बड़ी समस्या पीने की पानी की होती है। हालांकि स्पोर्ट्स सोर्स योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को पेयजल प्रदान किया जाता है। बावजूद गर्मी में लोग पानी के लिए परेशान हो जाते थे।

जिला पंचायत सदस्य नेअपने उद्बोधन में कहा कि इस पानी टंकी के बनने के बाद सभी घरों नल कनेक्शन देकर पीने का शुद्ध पानी घर-घर पहुंचाया जाएगा। श्री शर्मा ने कहा कि टंकी निर्माण के साथ पाइप लाइन का विस्तार ठीक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 84 लाख रुपए की राशि टंकी निर्माण और पाइप विस्तार के लिए स्वीकृत हुई है।उन्होंने सरपंच की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरपंच में काम करने का जज्बा है। इस मौके पवन मिश्र विधायक प्रतीनिधि, संदीप वर्मा , सचिव धनेश साहू, उप सरपंच श्रीमती ममता पैकरा, पंच भगवती यादव, पंच महेश सिरमौर, पंच कृष्णकुमार वर्मा, पंच रामचंद ध्रुव, पंच सुनीता वर्मा, पंच श्रवण वर्मा, पंच नीता वर्मा, पंच चन्द्रकला ध्रुव, पंच इन्द्राणी वर्मा, पंच अशोक साहू, पंच नंदिनी ध्रुव, पंच सुनीता वर्मा, पंच त्रिवेणी वर्मा, केजूराम वर्मा, नोखराम वर्मा, देव सिंह साहू, सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे I