वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के मुकाबलों की मेजबानी अहमदाबाद और कोलकाता कर सकते हैं। मूल कार्यक्रम के अनुसार छह से 20 फरवरी के बीच वेस्टइंडीज को अहमदाबाद, जयपुर और कोलकाता में तीन वनडे मैच खेलने हैं, जबकि कटक, विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में तीन टी-20 मैच होने है। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए टूर और फिक्स्चर समिति ने बुधवार को बीसीसीआइ से सीरीज को अहमदाबाद और कोलकाता में कराने की सिफारिश की।
टूर और फिक्स्चर समिति ने वर्चुअल तरीके से सचिव और अध्यक्ष के साथ बैठक की तथा अहमदाबाद और कोलकाता में मैच कराने की सिफारिश की। बीसीसीआइ कुछ दिनों में इस पर फैसला ले सकता है। इस साल के अंत में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के साथ 2022 में भारत को इस साल काफी वनडे और टी-20 खेलना है। वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारत को श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में टी20 सीरीज खेलनी है।
बता दें कि देश कोरोना की तीसरी लहर से जूझ रहा है। ओमिक्रोन वैरिएंट के कारण कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में पहले भी जानकारी सामने आई थी कि बहुत अधिक यात्रा और खिलाड़ियों के संक्रमित होने के खतरे से बचने के लिए सभी मैच एक से दो जगहों पर कराए जा सकते हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) भी कह चुका है कि वह सीमित वेन्यू पर पूरी सीरीज खेलने को तैयार है।
जानकारी के अनुसार वेस्टइंडीज की टीम 1 फरवरी को अहमदाबाद पहुंचेगी। तीन दिन तक आइसोलेशन में रहेगी। पहला मैच छह फरवरी को होगा। कोरोना के कारण बीसीसीआइ को रणजी ट्राफी, कर्नल सीके नायडू ट्राफी और सीनियर महिला टी 20 लीग समेत कई घरेलू टूर्नामेंटों को स्थगित करना पड़ा है।