सिनेमा कई दुनिया काफी बड़ी है। टीवी और बॉलीवुड की दुनिया में कई सितारे आते हैं और अपने हुनर का दम दिखाते हैं। कुछ हिट हो जाते हैं तो कुछ गुमनामी में खो जाते हैं। कुछ सितारे अपने काम से दर्शकों का दिल जीतते हैं तो कुछ विवादों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं, डॉली बिंद्रा (Dolly Bindra), जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ और तीखे अंदाज को लेकर चर्चा में रहीं। 52 वर्षीय डॉली बिंद्रा, 20 जनवरी को जन्मदिन मनाती हैं। जन्मदिन के खास मौके पर आपको बताते हैं एक्ट्रेस के करियर और विवादों (Dolly Bindra carrer & controversies) के बारे में…
डॉली बिंद्रा का जन्म 20 जनवरी 1970 को पंजाब में हुआ था। 18 साल की उम्र से ही डॉली बिंद्रा ने काम करना शुरू कर दिया था। डॉली ने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है, लेकिन उन्हें पहचान उनके निगेटिव किरदारों से मिली। साइड किरदारों के बाद भी डॉली ने दर्शकों का दिल जीता।
प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ तीखे तेवरों की वजह से भी डॉली हमेशा चर्चा में रहीं। डॉली पर कई बार गालीगलौज करने के आरोप लगे। 2014 में डॉली के सोसाइटी मेंबर्स ने भी उन पर अभद्र शब्दों के इस्तेमाल के आरोप लगाए थे। इसके अलावा एक जिम कर्मचारी को धमकाने और उसके साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा था।
राधे मां, को लेकर भी डॉली खूब चर्चा में रही थीं। बताया जाता है कि डॉली बिंद्रा, राधे मां के साथ ही रहती थीं और उनके कार्यक्रमों में भी अक्सर नजर आती थीं। लेकिन साल 2015 में डॉली ने राधे मां पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। डॉली का कहना था कि राधे मां ने उनसे किसी अजनबी के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा था।
डॉली बिंद्रा, टीवी शो बिग बॉस 4 में भी नजर आ चुकी हैं। शो में अक्सर डॉली चीखती- चिल्लाती नजर आती थीं। शो के दौरान डॉली ने ऑन कैमरा कई अपशब्द कहे थे और घरवालों से खूब झगड़ी थीं। मनोज तिवारी संग डॉली की लड़ाई सुर्खियों में रही थी।
बता दें कि खिलाड़ियों का खिलाड़ी, जानवर, बिच्छू, खिलाड़ी 420, यादें, गदर, स्टाइल, ये मोहब्बत है, तलाश, मदहोशी, फाइट क्लब, ता रा रम पम, डॉली की डोली और दबंग 3 सहित कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।