रायबरेली: रायबरेली जिले के छतोह व डीह ब्लाक में धान खरीद बंद कर दिया गया है पिछले दस दिनो से किसान ट्राली लेकर खरीद शुरू होने का इन्तजार कर रहे हैं। केंद्र प्रभारी बोरी न होने का बहाना बनाकर खरीद बंद कर दिए हैं ।जिम्मेदार अधिकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं है। किसान नेता लालता प्रसाद शुक्ल राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान कल्याण एसोसिएशन ने बताया कि व्यापारियों और दलालों का धान मिल पर खरीदकर केंद्रों से भुगतान किया जा रहा है। किसान कल्याण एसोसिएशन बहुत जल्द ही धान खरीद में हो रही धांधली के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना देगा।