कहते हैं कि कुत्तों से वफादार जानवर इस दुनिया में दूसरा कोई नहीं होता. शायद इस वजह से ही इंसान अक्सर कुत्तों को ही पालतू जानवर बनाकर घर में रखता है. मगर एक बात तो तय है कि कुत्ते जितना इंसान को प्यार करते हैं, उतना इंसान कुत्तों को प्यार नहीं करता है. हाल ही में ब्रिटेन से एक दिल दहला देने वाली घटना का पता चला है. यहां एक मालिक ने अपने पालतू कुत्तों पर इतना अत्याचार किया है कि उनकी जिंदगी लगभग खत्म ही होने वाली थी.
इंग्लैंड के ग्रिंब्स्बी में रहने वाले 37 साल के माइकल मार्टिन ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. माइकल ने अपने दो कुत्तों को पालने में इतनी लापरवाही दिखाई है कि उनकी जान जाते-जाते बची है. अब उनको कोर्ट से कड़ी सजा मिली है. ग्रिंब्स्बी लाइव वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार माइकल के पास इंग्लिश बुल टेरियर ब्रीड की फीमेल बेला और अमेरिकन बुलडॉग क्रॉस स्पाइक नाम का एक मेल डॉग थे.
कुत्तों की हो सकती थी मौत
हाल ही में जानवरों की देखभाल करने वाले ब्रिटेन के एक ऑर्गनाइजेशन ने पता लगाया कि माइकल के घर के दोनों कुत्ते बुरी स्थिति में रह रहे हैं. जब वो कुत्तों को देखने पहुंचे तो उनकी हालत देखकर वो दंग रह गए. दोनों कुत्तों को जरूरी सुविधाओं से वंचित किया जा रहा था. लंबे वक्त से उन्हें डॉक्टर को भी नहीं दिखाया गया था. बेला के नाखून बड़े होकर गोल घूम गए थे जिसके कारण वो चल भी नहीं पा रही थी. ग्रुप ने बताया कि अगर वो कुत्तों को नहीं बचाते तो जल्द ही उनकी मौत हो जाती.
कोर्ट से मिली गंभीर सजा
ग्रिंब्स्बी मैजिस्ट्रेट कोर्ट में माइकल के खिलाफ ट्रायल चला और कोर्ट ने कुत्तों की हालत देखकर माइकल को कड़ी सजा सुनाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब माइकल जिंदगी भर कभी भी पालतू जानवर नहीं पाल सकेंगे. यही नहीं, माइकल को 200 घंटे के अनपेड वर्क की सजा हुई है और 12 महीने कम्यूनिटी ऑर्डर की. माइकल को 90 हजार रुपये जुर्माने के तौर पर कोर्ट में जमा भी करने पड़ेंगे. कुत्तों की बिल्कुल भी देखभाल नहीं की जा रही थी. उन्हें बेहद गंदी जगह पर रखा जा रहा था जहां कुत्तों को नहीं रखा जा सकता है.