रायपुर से लगे तिल्दा नेवरा इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, नेवरा पुलिस ने गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
सौरभ सिंह यादव तिल्दा-नेवराः- राजधानी में बढ़ते गांजा बेचने के मामले अक्सर देखने को मिलते है, किन्तु अब रायपुर के आसपास के इलाकों में भी ऐसे मामले सामने आ रहे है। इस बीच मुखबिर की सूचना पर नेवरा पुलिस ने सांकरा अंडरब्रिज के नीचे एक व्यक्ति दोपहिया वाहन क्रमांक सीजी 04 एच वाय 3783 के हेंडल में एक प्लास्टिक थैला में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर अपने किसी ग्राहक के इंतजार में खड़ा है।
उक्त सूचना पर नेवरा थाना प्रभारी मोहशीन खान के नेतृत्व में नेवरा थाना के एसआई डीडी मानिकपुरी व नेवरा पुलिस ने दबिश देकर शंकर कुमार धृतलहरे पिता धरम दास धृतलहरे 21 वर्ष ग्राम सांकरा निवासी को गिरफ्तार कर उसके पास से थैले में रखे 1 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती लगभग 7220 रुपए, दोपहिया वाहन व नगदी रकम 770 रुपए व एक मोबाइल फोन को जप्त किया।
नेवरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।