रायबरेली: मतदेय स्थलों के सम्भाजन संबंधी बैठक आयोजित


कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में एक बैठक उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में एडीएम ने सभी राजनीतिक प्रतिनिधियों से कहा कि जनपद जिन मतदेय स्थलों में 1200 से अधिक मतदाता होने के कारण स्थलों का समायोजन/सम्भाजन का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग की संस्तुति करने के उपरान्त किया जायेगा। जनपद में 177 बछरावां विधान सभा की 99 नवीन भवन ओई में 1292, 107 थुलेंडी में 1293 177 बरहुवा में 1259, 275 अतरेहटा मतदेय स्थल में 1259 मतदाता है। इसी प्रकार 179 हरचन्दपुर विधान सभा की 162 सहजौरा में 1257, 260 कोन्सा के मतदेय स्थल में 1252 मतदाता है। विधान सभा 180 रायबरेली सदर के 84 देवानंदपुर में 1271 एवं 86 देवानंदपुर में 1387, 87 देवानन्दपुर में 1260, 177 दूरभाष नगर में 1410, 211 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 1252, 341 बेलाभेला मतदेय स्थल में 1271 मतदाता है। 182 सरेनी विधानसभा के 269 चिकवाही में 1252 एवं 172 जगतपुर मतदेय स्थल में 1332 मतदाता है। जिसका समायोजन/सम्भाजन निर्वाचन आयोग की संस्तुति के उपरान्त किया जायेगा।