सीतापुर: जिला मौर्य कल्याण समिति की बैठक संपन्न


सीतापुर: 9 जनवरी जिला मौर्य कल्याण समिति की बैठक मौर्य लान रमपुरवा में संपन्न हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि समाज से जो व्यक्ति जिस दल से चुनाव लड़ेगा समिति उसकी मदद करेगी यदि कोई भी राजनीतिक दल समाज को टिकट नहीं देता है तो जिला मौर्यकल्याण सीतापुर में समाज के किसी एक व्यक्ति को चुनाव लड़ाएगी समिति के पदाधिकारी विभिन्न राजनीतिक दलों से मिलकर टिकट के लिए जिन लोगों ने आवेदन किया है उसके लिए टिकट दिलाने का प्रयास करेगी उक्त निर्णय समिति की अध्यक्षता करते हुए विष्णु कुमार मौर्य ने कहीं बैठक का संचालन समिति के महासचिव दिनेश कुमार सिंह मौर्य ने किया बैठक में जनपद सीतापुर के तहसील इकाई के अध्यक्ष रामसेवक मौर्य लहरपुर तहसील इकाई के अध्यक्ष राम प्रसाद मौर्य महमूदाबाद इकाई के अध्यक्ष राजीव कुमार मौर्य एडवोकेट समिति के उपाध्यक्ष निर्दोष शास्त्री लोकनाथ मौर्य तरुण कुशवाहा ने कहा कि संघर्ष करो बिना संघर्ष के मंजिल नहीं मिलती है हम सबको इसके लिए आगे आना चाहिए समिति के संस्थापक राम सिंह मौर्य संरक्षक अवध राम मौर्य जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सीतापुर जनपद में प्रत्येक विधानसभा में मौर्य समाज का 20 20 हजार वोट है इसके बावजूद यदि राजनीतिक दल मौर्य समाज को टिकट नहीं देते हैं तो निश्चित रूप से समित को अपने समाज से किसी सर्वमान्य व्यक्ति को चुनाव लड़ आए समाज के लोग उसकी मदद करें बैठक में महोली विधानसभा सपा के लिए टिकट मांग रही निरुपमा मौर्य सेवता से भाजपा से टिकट मांग रहे विजय कुमार मौर्य एडवोकेट मौजूद रहे समित से सहयोग की अपेक्षा की और मदद करने के लिए कहा बैठक को संबोधित करने वालों में डॉ अरविंद कुमार मौर्य पहला से राजेंद्र मौर्य आदर्श कुमार मौर्य सुनील कुमार मौर्य परसेंडी से दिनेश कुमार मौर्य मुनीम कुमार मौर्य अरुण कुमार मौर्य प्रधान इंद्रसेन मौर्य जिला पंचायत सदस्य सतीश कुमार मौर्य रामअवतार मौर्य ने भी संबोधित किया बैठक में प्रमुख रूप से सियाराम मौर्य मोहन मौर्य श्रीराम मौर्य अशोक कुमार मौर्य बाबूराम मौर्य राजकुमार मौर्य आदि मौजूद थे