भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के चलते दिसंबर महीने के लिए ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है। मयंक के अलावा भारतीय मूल के ही स्पिनर न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को भी इस अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है।
नियमित सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शुभमन गिल तथा केएल राहुल की किसी ना किसी स्तर पर गैरमौजूदगी में मयंक ने न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिले मौके का पूरा फायदा उठाया है। इस दौरान उन्होंने 2 मैचों में उन्होंने 69.00 की औसत से 276 रन बनाए हैं, जिसमें 2 हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी शामिल है। मयंक ने मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 150 और 62 बनाए थे। उनके इस प्रदशर्न के दम पर भारत मुकाबला जीतने में सफल रहा था। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 117 रन की अहम साझेदारी कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।