प्रतिभा कभी उम्र की मोहताज़ नहीं होती. अगर दिल में जज़्बा और जुनून हो तो क्या नहीं कर सकते. रोमानिया के 5 साल के गिउलिआनो स्ट्रो ने बॉडी बिल्डिंग के दुनिया में ऐसे कदम रखा कि बड़े-बड़ों ने उनके आगे घुटने टेक दिए. ऐसी शानदार बॉडी, ऐसे खतरनाक स्टंट जिसे करने में अनुभवी स्टंटबाज़ भी काफी मेहनत करते हैं उसे ये आसानी से कर जाते हैं.
अदभुत है गिउलिआनो की प्रतिभा, जिसे आज तक कोई चुनौती नहीं दे पाया. कम से कम उसकी उम्र के आस-पास तो अब तक कोई ऐसा नहीं पहुंचा जो उसकी आधी प्रतिभा तक भी पहुंचा हो. हालांकि वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाला वो बच्चा अब काफी बड़ा हो गया है. गिउलियानो अब 17 साल के हैं लेकिन अब भी उनका रिकॉर्ड अपनी जगह काबिज़ है. दुनिया के सबसे मजबूत बच्चे माने जाते हैं गिउलिआनो.
अद़भुत कलाबाज़ी में हासिल की महारत
2009 में जब गिउलियानो सिर्फ 5 साल के थे जब उन्होंने गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इटली की लाइव टीवी शो में शानदार स्टंट कर गिउलियानो सनसनी बन गए. बॉडीबिल्डिंग के अलावा पैरों में भारी गेंद बांधकर सबसे तेज़ 33 हैंडवॉक का नया रिकॉर्ड बनाया. वो यहीं नहीं रुके, ठीक एक साल बाद ही 90 डिग्री पुशअप का एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. नन्हीं उम्र में इतने बड़े कमाल करने का जज़्बा गिउलियानो को अपने पिता से मिला. बॉडी बिल्डिंग का टैलेंट उन्हें पिता से विरासत में मिला, लेकिन इस विरासत को गिउलियानो ने अपनी मेहनत और लगन से आगे बढ़ाया और खेलने कूदने की छोटी सी उम्र में वो मुकाम हासिल कर लिया, जहां तक शायद ही अभी कोई नहीं पहुंचा हो.
कभी नहीं देखा होगा ऐसा नन्हा बॉडी बिल्डर
पिता और भाई को नाम कमाता देख अब उनके छोटे भाई क्लॉडियू भी उसी रास्ते पर चलने लगे है. पिता खुद बॉडीबिल्डर थे लिहाज़ा दोनों भाइयों ने पिता को देखकर ही इस दुनिया में कदम रखा. अब ये दोनों कई तरह की चैंपियनशिप्स का भी हिस्सा बनना चाहते हैं.. हालांकि इतनी कम उम्र में टफ ट्रेनिंग को लेकर एक्सपर्ट्स ने सवाल भी उठाए हैं. उनका मानना है की बॉडी बिल्डिंग जैसी ट्रेनिंग बच्चों के शारीरिक विकास को बाधित कर सकती है, लेकिन इनके पिता यूलियन इसे नहीं मानते. उन्होंने अपने बच्चों को प्रशिक्षित भी किया और अब इतने सालों बाद गिउलियानो और क्लॉडियू दोनों की फ़िज़िकल ग्रोथ में कोई कमी नहीं है.