प्रयागराज : जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में माघ मेला-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के संदर्भ में बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत पार्किंग, साइनेज, बैरिकेटिंग, टिकट काउण्टर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने एस0पी0 टैªफिक को दो दिनों के अंदर यातायात की प्लानिंग करने के निर्देश दिये है। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक कर माघ मेला के दृष्टिगत की जाने वाली तैयारियों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि जितने भी स्टेशन है, वहां निरंतर एनाउंसमेंट तथा स्टेशनों के आस-पास साइनेज आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाये। इसी क्रम में रोडवेज के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि बस स्टेशनों पर कोविड-19 का पालन करते हुए सैनेटाइजेशन तथा श्रद्धालुओं के पास मास्क अवश्य हो, आदि का ध्यान दिये जाने का निर्देश दिया है। मुख्य पर्व स्नानों पर पार्किंग की व्यवस्था क्या होगी। अपर जिलाधिकारी नगर एवं एस0पी0 यातायात भ्रमणकर देख ले तथा जो भी कमिया है, उसे दुरूस्त करा लें। उन्होंने वाणिज्यकर विभाग को निर्देशित किया कि दुकानों पर रेट लिस्ट लग जाये और स्टाॅक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। उन्होंने बिजली विभाग को निर्देशित किया कि है कि पार्किंग स्थलों में लाइट एवं जिन मार्गों से श्रद्धालु आते है, उस रूट का निरीक्षण कर ले। कहीं पर तार जर्जर या पोल आदि की व्यवस्था दुरूस्त रहे। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नाविकों के साथ रेट लिस्ट तैयार कर ली जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर श्री मदन कुमार, एस0पी0 टैªफिक, एस0पी0 सिटी, सिटी मजिस्टेªट सहित सम्बंधित उपजिलाधिकारीगण उपस्थित रहे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858