सीतापुर: उत्तर प्रदेश में 2022 में चुनाव आते ही सभी पार्टियो ने अपनी अपनी कमर कस ली है और वोटरों को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यह मामला महोली विधानसभा 145 क्षेत्र का है। जब क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया गया तो ग्रामीणों ने बताया कि 5 साल हो गए हैं हमारे सत्तापक्ष के विधायक हमारे गांव में नहीं आए हैं बहुत लोगों का यह भी कहना है कि चुनाव के समय विधायक जी ने बहुत सारे चुनावी वादे भी किए थे जिन को पूरा करना तो दूर गांव में बीमारी फैलने व छुट्टा जानवरों की समस्या ,रास्ता ,नाली ,खड़ंजा की समस्या का निराकरण तो दूर की बात है गांव में कदम तक नहीं रखा है ।वहीं दूसरी ओर निरुपमा मौर्य जी के द्वारा क्षेत्र का लगातार भ्रमण जारी है अब तक निरुपमा मौर्य ने लगभग सभी जगह पहुंच कर प्रधानों तथा ग्रामीणों से बातचीत भी की ।समाजवादी पार्टी के निर्देशानुसार झंडा लगाओ के अंतर्गत सैकड़ों परिवारों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने का काम व सरकार बनने पर क्षेत्र में विकास करने का दावा लगातार जनता से किया जा रहा है ।महोली विधानसभा 145 में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता निरुपमा मौर्य के समर्थन में दिन रात एक किए हुए हैं ।जनता से बातचीत करने पर जनता ने बताया कि इस बार हम अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे और महोली विधानसभा 145 से निरुपमा मौर्य को भारी मतों से विजई बनाकर विधानसभा भेजने का कार्य भी करेंगे और वहां की जनता ने बताया कि निरुपमा मौर्य गरीबों की मसीहा है और सब के दुख दर्द में काम आती हैं दिन हो या रात निरुपमा मौर्य जी हैं हमारे साथ ,ग्रामीणों का या भी कहना है कि भाजपा सरकार के विधायक की सुनी तक नहीं जाती तो हमारा काम क्या करेंगे। महोली विधानसभा की महिलाओं से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अबकी बार निरुपमा मौर्य को हम विधायक बनाएंगे जो हमें समय-समय पर महिलाओं को भविष्य में आगे बढ़ने के बारे में निरंतर बताती रहती है। महिलाओं को किसी से भी नहीं डरना चाहिए क्योंकि महिलाएं अपने जीवन में बहुत कुछ कर सकती हैं।