सौरभ सिंह यादव :-तिल्दा-नेवरा:-नेहरू युवा केंद्र रायपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी अर्पित तिवारी के निर्देशन में विकासखंड तिल्दा के ग्राम बहेसर में एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन नेशनल यूथ वॉलिंटियर भावना वर्मा एवं भारती साहू के द्वारा किया गया। विभिन्न प्रकार के एकल खेल एवं सामूहिक खेल का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के खेल 100 मीटर ,200 मीटर, 400 मीटर रेस ,फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, गोला फेंक ,कबड्डी, खो -खो आदि खेलों का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 200 से 250 ग्रामीण युवा एवं युवतियों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया । इस प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में प्रथम दुर्गा धीवर, द्वितीय स्थान प्रिया बर्मन, 200 मीटर दौड़ में प्रथम कमल एवं द्वितीय स्थान धर्मेंद्र पटेल, 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान रूद्र कश्यप एवं द्वितीय स्थान लक्की देवांगन ने हासिल की। गोला फेंक में प्रथम स्थान सोनिया एवं द्वितीय स्थान डागेश्वरी ने प्राप्त किया। सामूहिक खेलों में कबड्डी प्रतियोगिता में तिल्दा के युवकों ने एवं ग्राम बहेसर की युवतियों ने बाजी मारी। वॉलीबॉल में तिल्दा बॉयज टीम एवं फुटबॉल में एफ सी बी बहेसर टीम 3/1 से विजेता रहे। खो- खो में बहेसर गर्ल्स टीम विजेता रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सरपंच किरण सोहन वर्मा मौजूद रहे एवं इस कार्यक्रम में बहेसर स्कूल के प्रिंसिपल सुन्दर लाल डहरिया का सहयोग रहा।