अगर आपके अकाउंट में बैंक अचानक से लाखों-करोड़ों रुपये भेज दें, तो आप क्या करेंगे? सुनने में ये बहुत दिलचस्प लगता है. यूके में कुछ ऐसा ही हुआ है. दरअसल, यूके के संतंदर बैंक ने गलती से 75 हजार लोगों को बैंक के ही 2 हजार अकाउंट से रकम ट्रांसफर कर दी. कुल 130 मिलियन पाउंड यानी करीब 1300 करोड़ रुपये भेजे गए हैं. अब बैंक इन पैसों को वापस मांग रहा है, लेकिन लोग वापस करने को तैयार नहीं हैं.
संतंदर की ओर से ये गड़बड़ 25 दिसंबर को हुई. खास बात ये है कि संतंदर की ओर से ये पैसा बार्कलेज , हसबस , नेटवेस्ट , बैंक और वर्जिन मनी जैसी प्रतिद्वंदी बैंक के कस्टमर अकाउंट में चले गए. , संतंदर बैंक को इस बात का भी डर है कि ये धन बैंक को वापस नहीं मिलेगा.हालांकि, बैंक के पास पैसों की वापसी के दो रास्ते हैं. पहला- बैंक जबरिया ग्राहकों को पैसा वापस भेजने के लिए कहेगा. वहीं, बैंक के पास दूसरा चारा ये है कि वह उन ग्राहकों के पास जाए और रकम वापस ले. बैंक की ओर से एक बयान भी आया है, इसमें कहा गया है कि ये सब तकनीकी गलती के कारण हुआ है.
नहीं लौटाए तो 10 साल कैद
ब्रिटेन के कानूनों के मुताबिक बैंक ग्राहक के खाते में गलती से आया पैसा बैंक वापस ले सकते हैं. ग्राहक पैसा नहीं लौटाते हैं तो उन्हें अधिकतम 10 साल तक की जेल हो सकती है. ब्रिटेन में इस बैंक के करीब 1.40 करोड़ ग्राहक और 616 शाखाएं हैं. संतंदर अमेरिका ग्लोबल बैंक बैंको संतंदर का सहयोगी बैंक है.
इससे पहले अमेरिका की सिटीबैंक ने भी गलती से कॉस्मेटिक कंपनी रेवलॉन के लेंडर्स को गलती से 90 करोड़ डॉलर का भुगतान कर दिया था. बैंक इसमें से 50 करोड़ डॉलर की वसूली नहीं कर पाया. पिछले साल अगस्त में उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन फरवरी में अमेरिका की एक अदालत ने कहा कि बैंक को इसकी रिकवरी की अनुमति नहीं दी जाएगी.