दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर हार के बावजूद अपनी टीम से खुश हैं कहा- सीरीज में आगे मिलेगी मदद

दक्षिण अफ्रीकी टीम को सेंचुरियन मैदान पर हरा पाना सबसे मुश्किल माना जाता है। सेंचुरियन का मैदान दक्षिण अफ्रीकी टीम का गढ़ माना जाता है और भारत दुनिया की महज तीसरी टीम बन गई है, जिसने इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीकी टीम को धूल चटाई हो। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने जीत का पूरा क्रेडिट टीम इंडिया को दिया है और माना कि मेजबान टीम उनकी टीम से बेहतर खेली। भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन टेस्ट 113 रनों से हराया और सीरीज में फिलहाल 0-1 से पीछे हो गई है। इसके बावजूद एल्गर ने कहा कि यह मैच टीम के लिए प्रदर्शन के लिहाज से अहम रहा।
एल्गर ने मैच के बाद कहा, ‘हमने कई एरिया नें गलती की। भारतीय टीम ने इस टेस्ट को काफी अच्छा खेला। भारत के सलामी बल्लेबाजों ने काफी बढ़िया बल्लेबाजी की। तीसरे दिन हमारे तेज गेंदबाॉजों ने शानदार तरीके से गेंदबाजी की। उनकी लाइन और लेंथ काफी अच्छी थी। हालांकि हमारे बल्लेबाजों से हमें जैसे प्रदर्शन की जरूरत थी, वह वैसा नहीं कर पाए। हमें काफी चीजों के बारे में सोचने की जरूरत है।’ एल्गर पहली पारी में एक रन ही बना पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में 77 रनों की बढ़िया पारी खेली।
एल्गर जब तक क्रीज पर थे, दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट मैच जीतने की उम्मीद बनी हुई थी। उन्होंने कहा, ‘इस मैच में हारना निराशाजनक है, लेकिन फिर भी कई ऐसी चीजें हैं जो हमारे लिए पॉजिटिव रहीं और सीरीज में आगे काम आएंगीं। मुझे लगता है दोनों टीम के बीच का अंतर बल्लेबाजी साबित हुए, हमारे गेंदबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया और मैच में वापसी दिलाई।’