मिश्रिख/ सीतापुर जंगल वह अपनों से बिछड़ कर रिहायशी इलाकों में पहुंचे तेंदुआ, बाघ सहित अन्य वन्यजीवो व मानव के बीच बढ़ते संघर्षों की घटनाओं को देखते हुए जन जागरूकता हेतु विभाग द्वारा जगह-जगह गोष्ठी आयोजित कर आम जनमानस व छात्र छात्राओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज वन प्रभाग सीतापुर की मिश्रित रेंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय दधनामऊ कुतुबनगर में रेंजर लईक अहमद ने जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया। रेंजर लईक अहमद ने उपस्थित लोगों को बाघ व तेंदुआ आने पर खुद को बचाने सहित कई महत्वपूर्ण जानकारीयां दी। वही राजधानी निवासी मेरी प्यारी गौरैया मुहिम संचालक पंक्षी प्रेमी महेश साहू ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वन्यजीव प्रकृति की अनमोल धरोहर है। अगर वन्य जीवों को हम मारते रहेंगे तो एक दिन केवल किताबों व गूगल पर देखा व पढा जाएगा । ऐसा न हो इसके लिए हम सबको उनके संरक्षण के प्रति जागरूक होना आवस्यक है । वन दरोगा एस.एन शुक्ला ने कहा कि बाघ , तेन्दुआ के बच्चे य किसी भी वन्य जीव के निकटवर्ती क्षेत्रों अथवा गांव में देखे जाने की संभावना होने पर तुरन्त वन विभाग को सूचित करे । उसे चारों ओर से घेरने का प्रयास कदापि न करें । इस मौके पर ग्राम प्रधान अतुल यादव, पशुधन प्रसार अधिकारी मिश्रित किशोरी लाल, अध्यापक कल्पना पाल, अनुदेशक सरोजनी, वन दरोगा अक्षय पाण्डेय, वन रक्षक नीरज, अनिल यादव, वन कर्मी अब्दुल मामूद खां ,मुन्ना लाल, राजकिशोर, सहित दर्जनों छात्र छात्राएं व ग्रामीण उपस्थित रहे।