दुनियाभर में कोविड-19 के ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमितों के बढ़ते मामलों के बीच विमानन कंपनियों को रोजाना सैकड़ों उड़ानें रद करनी पड़ रही हैं। वर्षात का यह समय विमानन कंपनियों के लिए कमाई का मौका होता है, लेकिन स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने के कारण उन्हें शनिवार को भी सैकड़ों उड़ानें रद करनी पड़ीं। विमानों की आवाजाही पर नजर रखने वाली एक वेबसाइट के आंकड़े बताते हैं कि शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मिलाकर वैश्विक स्तर पर 6,000 से ज्यादा उड़ानें रद करनी पड़ीं। इनमें एक तिहाई उड़ानें अमेरिका आने अथवा जाने वाली हैं।
फ्लाइटों की निगरानी करने वाली वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार, अमेरिका आने-जाने वाली करीब 1,000 उड़ानें शनिवार को रद करनी पड़ीं। एक दिन पहले 690 उड़ानों को रद करना पड़ा था। रविवार के लिए शिड्यूल 250 उड़ानों को पहले ही रद किया जा चुका है। विमानन कंपनियां डेल्टा, यूनाइटेड व जेट ब्लू ने शुक्रवार को कहा था कि ओमिक्रोन वैरिएंट के कारण स्टाफ की समस्या पैदा हो रही है, जिससे फ्लाइटों को रद करना पड़ रहा है। फ्लाइटअवेयर का कहना है कि इन तीनों विमानन कंपनियों ने शनिवार को अपनी 10 फीसद से ज्यादा उड़ानों को रद किया है। उड़ानों को रद करने वाले देशों में चीन सबसे आगे रहा।
महामारी की शुरुआत के बाद फ्रांस में पहली बार दैनिक संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख को पार कर गया। पेरिस में पिछले हफ्ते हर 100वां व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। इनमें से ज्यादातर मामले ओमिक्रोन वैरिएंट के हैं।
उत्तर-पश्चिम में स्थित जियान शहर में कोरोना विस्फोट के कारण चीन में संक्रमण के मामले 21 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुके हैं। जियान में लाकडाउन के चौथे दिन 155 मामले सामने आए। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर प्रसारित कोरोना संक्रमण का राष्ट्रीय आंकड़ा 158 हो गया, जो वर्ष 2020 की शुरुआत से सबसे ज्यादा है
ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए वेल्स, स्काटलैंड व उत्तरी आयरलैंड में सख्त प्रतिबंध लागू किए गए हैं। इनमें पब, इनडोर व आउटडोर समारोहों में उपस्थिति सीमित करने जैसे उपाय शामिल हैं। प्रधानमंत्री बोरिस जानसन अपनी कैबिनेट के सदस्यों के साथ सोमवार को इंग्लैड में प्रतिबंधों को लागू करने पर विमर्श करेंगे।
- ओमान में कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके वयस्कों को ही मिलेगा प्रवेश
-फलस्तीन के गाजा पट्टी में सामने आया ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमण का पहला मामला
-आस्ट्रेलिया की एक प्रयोगशाला ने 400 कोरोना संक्रमितों की गलत निगेटिव रिपोर्ट दे दी