मिहींपुरवा /बहराइच: कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज के ग्राम पंचायत कुड़वा के मजरा तमोलिनपुरवा में रेलवे लाइन के किनारे स्थित उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष मिहींपुरवा अतुल चौधरी के विशालकाय बाग में एक खूंखार जंगली जानवर का शव मिला है।शव लगभग 5 दिन पुराना बताया जा रहा है।इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन को अवगत कराया। डीएफओ ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने बताया कि मोतीपुर रेंज के अंतर्गत तमोलिनपुरवा गांव के बाहर एक बहुत बड़ा आम का बाग है।जिसमें एक पुराना कुआं स्थित है।इसी कुएं में एक डेढ़ वर्षीय बाघिन का बच्चा जो बाघिन के साथ से भटक कर कुएं में जा गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई शव 4से 5 दिन पुराना लग रहा है।कुंआ जमीन के बराबर में है इसी के किनारे से बाघ का बच्चा निकला है। जो कुएं में जाकर गिर गया।जिससे उसकी डूबकर कर मौत हुई है।उन्होंने बताया जंगल के आसपास बफर जोन में स्थित जमीन के बराबर जो कुंए मौजूद है। उन्हें ढक्कन से ढकने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।जिससे कोई भी जानवर या जनमानस की कोई जनहानि न हो। बाघिन के बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी मोतीपुर महेंद्र कुमार मौर्य पूरी वन टीम के साथ मौजूद रहे।