प्रयागराज: जिलाधिकारी एवं डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शहीद नन्द लाल यादव के घर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राजकीय सम्मान के साथ दी उन्हें अन्तिम विदायी

जिलाधिकारी एवं डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शहीद नन्द लाल यादव के घर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राजकीय सम्मान के साथ दी उन्हें अन्तिम विदायी

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने पहाड़पुर के पो0 सैदाबाद तहसील हण्डिया के निवासी दफादार, 12 आम्र्ड रेजमेंट में तैनात रहे शहीद नन्द लाल यादव पुत्र श्री राजदेव यादव के घर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अन्तिम विदायी दी तथा उनके परिवारजनों को ढ़ाढस बंधाते हुए उन्हें इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों, चुनाव खर्चों एवं रैली किये जाने वाले स्थलों के संदर्भ में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों, चुनाव खर्चों एवं रैली किये जाने वाले स्थलों के संदर्भ में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। बैठक में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु विशेष जोर देते हुए इसके लिए मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन/उप निर्वाचन अधिकारी श्री हर्षदेव पाण्डेय सहित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858