आजमगढ़: नियुक्ति के पांच माह बीत गए है पर शिक्षकों को अभी वेतन का इंतजार

आजमगढ़ : शिक्षकों की तीसरी काउंसिलिंग में नियुक्ति अब तक वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है। दरअसल बेसिक शिक्षा विभाग अब तक उनके शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन ही नहीं करा पाया है। शिक्षकों की मांग है कि उनसे शपथ पत्र लेकर वेतन भुगतान किया जाए।प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले में 1601 अध्यापकों की नियुक्ति की गई है। पहले चरण में नियुक्त 1294 अध्यापकों की विद्यालयों में तैनाती कर दी गई है। दूसरे चरण में 151 शिक्षकों को भी विद्यालय आवंटन कर दिया गया। वहीं तीसरे चरण में 106 शिक्षकों की नियुक्ति हुई। कुछ माह पूर्व उन्हें भी विद्यालयों का आवंटन कर दिया लेकिन शासन स्तर से नवनियुक्त शिक्षकों के शैक्षिक दस्तावेजों के सत्यापन का निर्देश जारी कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने सत्यापन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। आनलाइन उपलब्धता वाले बोर्डों व विश्वविद्यालयों से निर्गत शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन आनलाइन कराया जा रहा है। अन्य बोर्डों व विश्वविद्यालयों को सत्यापन के लिए पत्र भेजे जा रहे हैं। कुछ जगहों पर पत्रवाहक भेज कर सत्यापन कराया जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह का कहना है कि सभी शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन कराया जा रहा है। ताकि बाद में कोई परेशानी न सामने आए। प्रथम व द्घितीय चरण में नियुक्त शिक्षकों के दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है। तीसरे चरण में नियुक्त शिक्षकों के अभिलेखों के सत्यापन में थोड़ा समय लगेगा। कुछ लोगों का सत्यापन हो भी गया है। जल्द ही बाकी लोगों का सत्यापन हो जाएगा।