पिछले 24 घंटों में सामने आए ब्रिटेन में एक लाख से ज्यादा नए मामले

ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों के अंदर एक लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार बुधवार को 1 लाख 06 हजार 122 (1,06,122) कोरोना के नए मामले आए हैं। महामारी आने के बाद यह पहली बार है कि ब्रिटेन में कोरोना के दैनिक नए मामले एक लाख से ज्यादा हुए हैं। देश में जैसे-जैसे ओमिक्रोन वैरिएंट तेजी से फैल रहा है कोरोना के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं।
कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से ब्रिटेन में अब तक 1 लाख 47 हजार 573 (147,573) मौतें और 1 करोड़ दस लाख (11 मिलियन) से अधिक कोरोना के मामले सामने आ गए हैं। कोरोना से यूरोप में सबसे अधिक प्रभावित ब्रिटेन हुआ है। ब्रिटिश सरकार ने लोगों से जल्द ही बूस्टर डोज लगवाने का आग्रह किया है।
ब्रिटिश सरकार ने लगातार दो दिन नेगेटिव रिपोर्ट वाले लोगों के लिए कोरोना सेल्फ आइसोलेश की अवधि को 10 दिनों से घटाकर सात दिन किया है। देश में ओमिक्रोन वैरिएंट तेजी से फैल रहा है और पिछले एक सप्ताह में मामलों के रिकार्ड वृद्धि हुई है। इसके चलते उद्योग कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे हैं।
स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद ने कहा कि यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) के परामर्श से नियमों में बदलाव किया गया है। इसका उद्देश्य फ्रंटलाइन वर्कर्स और अन्य व्यवसायों में व्यवधान को कम करना है। पिछले नियमों के तहत, लोगों को कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद पूरे 10 दिनों तक सेल्फ आइसोलेशन में रहना पड़ता था।
इस बीच, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने कहा है कि ओमिक्रोन के कारण कोरोना के मामलों में वृद्धि के बावजूद सख्त पाबंदिया लगाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। हालांकि, उन्होंने लोगों से कोरोना संबंधी सभी नियमों का पालन करने और टीकाकरण कराने का आग्रह किया है।