रायबरेली:रोजगार पाकर युवाओं के चेहरो पर दिखी खुशी की लहर




राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गोरा बाजार रायबरेली रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आई0टी0आई0 द्वारा संयुक्त रूप से किया गया जिसमें 11 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। मेले में 759 परीक्षार्थियों ने भाग लिया जिसमें अंतिम रूप से 231 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया। मेले में प्रतिभाग करने वाली कंपनियों में मुख्य रूप से रिलायंस सीमेंट लि0, बिरला सीमेंट कारपोरेशन लि0, विशाखा इंडस्ट्री लि0 बछरावां गेजियानों लि0 नोएडा, वेल्सपन लि0 गुजरात, वर्धमान लि0 हिमाचल प्रदेश ने भाग लिया। संस्थान के प्रधानाचार्य ने चयनित प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए मन लगाकर कार्य करने की प्रेरणा दी और आगे भी इसी प्रकार के रोजगार मेले के आयोजन करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी तनुजा यादव, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई सलोन उदय नारायण, संतोष कुमार प्रभारी कार्यदेशक, तन्मय धवन, महात्मा गांधी नेशनल फेलो, (उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार) सी0एम0 श्रीवास्तव प्लेसमेंन्ट प्रभारी, आशीष कुशवाहा शिशिक्षु प्रभारी विजय सिंह, आकाश कुमार, प्लेसमेंन्ट सहायक इत्यादि ने चयन प्रक्रिया में सहयोग प्रदान कर इस रोजगार मेले के आयोजन को सफल बनाया।