भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को शुरू होने में अब एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है। साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को अपने सभी मैच बिना दर्शकों के ही खेलने हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। हालांकि मैच शुरू होने से पहले ही इस पर बारिश का खतरा मंडराने लगा है क्योंकि सेंचुरियन टेस्ट के पहले दो दिन भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार मैच के पहले दिन ही बारिश की संभावना बनी हुई है।
इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बारिश बाधा डाल सकती है। मैच रविवार 26 दिसंबर मैच से खेला जाना है और पहले दिन ही तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन बारिश होने की संभावना 60 प्रतिशत है और 21 किलोमीटर घंटे की रफ़्तार से तेज हवाएं चल सकती है। इसके बाद अगले तीन दिन तक मैदान के ऊपर बादल छाए रहने का अनुमान है। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट मैदान की पिच पर घास है और यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है
टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच की तैयारियों के लिए पिछले कुछ दिनों से अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से टेस्ट में डेब्यू करने वाले भारत के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का यह पहला दक्षिण अफ्रीका दौरा है। अय्यर भी भारतीय टीम के साथ खूब पसीना बहा रहे हैं। हालांकि अय्यर के लिए सोमवार का दिन चौंकाने वाला रहा। वह जैसे ही सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में प्रैक्टिस के लिए पहुंचे तो पिच पर बहुत ज्यादा घास देखकर वह काफी हैरान रह गए।