प्राइमरी कक्षाओं का समय 10 बजे से पहले ना रखने के निर्देश
शीतलहर के कारण ठंड बढ़ गई है। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे ठंड से प्रभावित ना हो इसलिए स्कूलों के समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है।
शीत लहर के प्रभाव को देखते हुए स्कूलों में भी समय निर्धारित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिले में संचालित शासकीय एवं अशासकीय सभी स्कूलों में प्राइमरी कक्षा का समय 10 बजे से पहले ना रखने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सभी प्राइमरी स्कूल अब 10 बजे या इसके बाद ही संचालित किए जाएंगे, क्योंकि ठंड बढ़ रही है ऐसे में छोटे-छोटे बच्चे ठंड से प्रभावित ना हो वह बीमार न पड़े, इसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।