रायबरेली:अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर पंचायत भवन थुलेंडी, ब्लाक बछरावां एवं किला बाजार में विधिक संगोष्ठी का किया गया आयोजन



रायबरेली 18 दिसम्बर 2021

मा0 उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में पंचायत भवन थुलेंडी, ब्लॉक बछरावां रायबरेली और खतराना किला बाजार रायबरेली में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर विधिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त विधिक संगोष्ठी मे अल्पसंख्यकों के अधिकारो पर विस्तृत चर्चा हुई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुमित कुमार ने बताया कि संविधान धर्म के आधार पर भेदभाव को मना करता है। किसी भी व्यक्ति के साथ उसके धर्म या उपासना पद्धति के आधार पर भेदभाव नही किया जा सकता है। सभी व्यक्तियों को अपने धर्म को मानने और अपने आस्था के अनुसार पूजा या इबादत का अधिकार है। सचिव द्वारा शिक्षा के महत्व के बारे में भी बताया गया और सर सैय्यद अहमद साहब के योगदान की भी चर्चा की गयी। थुलेंडी के कार्यक्रम मे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शानू खान, अतीक अहमद, पी एल वी बृजपाल, जलिपा, पवन श्रीवास्तव, जमुना, दुशेन्द, पम्मी, सरिता, रामकुमार, सुशील, स्वप्निल, ज्योती लेखपाल रामकिशोर उपस्थित रहे। खतराना किला बाजार रायबरेली मे आयोजित कार्यक्रम में तहसीलदार रिचा सिंह, पूर्व सभासद शहरे आलम लेखपाल दीक्षित समाजसेवी मोहम्मद आरिफ उपस्थित रहे।