रायबरेली:महाप्रबंधक आरेडिका ने नवनिर्मित यार्डों एवं शेडों का किया लोकार्पण



महाप्रबंधक एवं सभी अधिकारियों ने फैक्ट्री परिसर का किया गहन निरीक्षण


लालगंज रायबरेली ।आरेडिका महाप्रबंधक ने शुक्रवार को आरेडिका में नवनिर्मित यार्डों और शेडो का लोकार्पण किया।इससे उत्पादन के कार्यों में आ रही रख रखाव संबंधी समस्याओं से निजात मिलेगी वहीं उत्पादन कार्यों को गति मिलेगी।कोचों को सुव्यवस्थित तरीके से शिफ्ट करने के लिए खैरहनी गेट के पास 1500 स्वायर मीटर रेल लाइन बिछाई गई। स्टोर विभाग की सामग्री को रखने के लिए 8000 स्क्वायर मीटर के पक्के फर्श एवं 5000 स्क्वायर मीटर के शेड का निमार्ण किया गया। फैक्ट्री के गेट नं0 3 के पास बाहर से आने वाले ट्रकों के ठहराव एवं सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों को विषम मौसमों में कार्य करने की सुविधा प्रदान करने हेतु 2000 स्क्वायर मीटर के शेड का निमार्ण सिविल विभाग द्वारा किया गया। इससे ठेकेदार के मजदूरों एवं रेल कर्मचारियों भी ड्यूटी आने जाने के समय धूप तथा बारिश के समय सुविधा मिलेगी।
आरेडिका के महाप्रबंधक विनय मोहन श्रीवास्तव ने लोकार्पण करते समय आरेडिका के सिविल विभाग की कार्य-कुशलता और समयबद्धता के लिए प्रसन्नता जाहिर की । नवनिर्मित भवनों को नारियल तोडकर एवं पुष्प वर्षा कर जन सुविधा के लिए समर्पित किया।इस अवसर पर आरेडिका के पीसीएमई शमशेर सिंह कलसी, पीसीई रामवृृक्ष यादव सहित प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं उच्च अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थिति रहे।