लालगंज रायबरेली ।कानपुर फतेहपुर मार्ग को जोड़ने वाले बाईपास पर सरेनी रोड पर बन रहे ब्रिज के चलते एनएचएआई के ठेकेदार ने पूरे ओरी मार्ग को बंद कर दिया जिसके चलते ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए धरना प्रदर्शन कर चल रहे कार्य को रुकवा दिया ।सूचना मिलने पर जहां भाजपा किसान नेता रमेश सिंह भी मौके पर पहुंचे वहीं तहसीलदार और कोतवाल लालगंज भी घटनास्थल पर पहुंचे। सभी लोगों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि सड़क क्रास पुल बनने के चलते मार्ग को बंद किया गया है लेकिन साइड लेन बनाकर पूरे ओरी मार्ग को मुख्य मार्ग से जोड़ा जाएगा। फिलहाल साइड से रास्ता चालू है। मौके पर ग्रामीणों में सुंदर तिवारी प्रधान अब्दुल नसीम मनीष कुमार पुष्पेंद्र कुमार अनिल दिक्षित मनोज , रामखेलावन अनूप कुमार आदि मौजूद रहे। मामले की शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी रायबरेली से भी की है।