मिश्रिख/ सीतापुर अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थानीय तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें आई कुल 44 शिकायतों में से 5 का मौके पर निस्तारण हुआ। जबकि अन्य के निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी ने पीड़ितों की शिकायत सुनते हुए अधिकारियों को शिकायतों को गम्भीरता से लेने का निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सर्वाधिक शिकायतें राजस्व तथा विकास विभाग से संबंधित प्राप्त हुई। तहसील मिश्रिख में कुल 44 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी उप जिलाधिकारी मिथिलेश कुमार त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव वीडियो प्रतीक सिंह एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।