सीतापुर: मिश्रिख के थाना मछरेहटा के अंतर्गत ग्राम सभा फतेहनगर मजरा लक्ष्मणपुर मैं जमीनी विवाद को लेकर के हुआ खूनी संघर्ष जिसमें एक तेरा वर्षी बालिका की हुई मौत बताते चलें इस विवाद को लेकर के जयकरन पुत्र सिरदार ने मछरेहटा थाने में इस जमीनी विवाद को लेकर के लगभग 15 दिन पहले एक प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर मछरेहटा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांतिपूर्वक रहते हुए बिना किसी विवाद के न्यायालय के फैसले को आने तक इंतजार करने को कहा उसी जमीनी विवाद को लेकर बुधवार रात करीब 7:00 बजे अचानक दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व भाले फरसे चले जिससे दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए शंभू पुत्र रामविलास, मधुरानी पत्नी शंभू दयाल, सरवन पुत्र जवाहरलाल, सिरदार पुत्र मोलहे , प्रियंका पुत्री जयकरण, आरती पुत्री देशराज, मोनू पुत्र सत्रोहन, ऊशा पत्नी जयकरण, काजल पुत्री हरिश्चंद्र, सत्रोहन लाल पुत्र गयारी, नरेंद्र पुत्र देशराज आदि गंभीर रूप से घायल हुए जिन का इलाज सीएचसी मछरेहटा में जारी है काजल, सत्रोहन और नरेंद्र की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सीतापुर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत काफी गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया जहां इलाज के दौरान काजल पुत्री हरिश्चंद्र की मृत्यु हो गई वही दूसरे पक्ष बराती लाल पुत्र मिहिलाल, परसू पुत्र मिहीलाल, राम लखन पुत्र मिहीलाल, सुखरानी पत्नी परसू, फूलमती पत्नी बराती आदि लोगों को भी काफी चोटें आई जिन का इलाज सीएचसी मछरेहटा में जारी है थाना अध्यक्ष मछरेहटा मुकेश वर्मा ने बताया दोनों पक्षों की तहरीर पर दोनों पक्षों पर मुकदमा लिखा गया है जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी