दुनिया में लोग कई तरह के जानवर पालते हैं.बात अगर भारत की करें, तो यहां गाय को मां का दर्जा दिया जाता है. गाय माता की सेवा की जाती है. खासकर दीवाली के वक्त पर गाय को अच्छे से सजा कर गौ पूजा की जाती है. लेकिन ऐसा करना कर्णाटक के एक किसान को महंगा पड़ गया. इस किसान और उसकी बीवी ने अपनी गाय और उसके बछड़े को फूलों से सजाया. साथ ही गाय को शख्स ने 20 ग्राम सोने की चेन पहनाई. लेकिन आभूषण पहनाना शख्स को महंगा पड़ गया. गाय ने इस चेन को निगल लिया , जिसके बाद हड़कंप मच गया.
जानकारी के अनुसार किसान, जिसका नाम श्रीकांत हेगड़े है और उसकी पत्नी ने अपनी गाय और उसके बछड़े को गौ पूजा से पहले फूलों के आभूषण से सजाया था. साथ ही उन्होंने अपनी गाय को 20 ग्राम सोने की चेन पहनाई थी. पूजा के अगले दिन कपल ने गाय से आभूषण उतारे और उसे एक जगह पर रख दिया. कपल ने सोने की चेन को फूलों की माला के साथ ही रख दिया था. गाय ने फूलों की माला को खाया तो साथ में सोने की चेन भी निगल गई. इसके बाद तो हड़कंप ही मच गया.कपल ने करीब 35 दिन तक गाय के गोबर पर नजर रखी. वो लगातार चेक करते रहे कि कहीं गोबर के जरिये चेन बाहर ना आ जाए. उन्होंने अपनी गाय को कहीं बाहर तक नहीं निकलने दिया. 4 साल की ये गाय 35 दिन तक घर में बंधी रही लेकिन उसके गोबर से चेन नहीं निकली. इसके बाद श्रीकांत उसे डॉक्टर के पास ले गए. वहां मेटल डिटेक्टर से जांच की गई कि क्या वाकई गाय ने चेन को निगला है? जवाब हां में मिला लेकिन अब बड़ा सवाल ये था कि चेन बाहर निकलेगा कैसे?डॉक्टर्स ने स्कैन के जरिये पता किया कि आखिर चेन गाय के पेट में कहां फंसी हुई है? इसके बाद टीम ने गाय के पेट को फाड़कर उसके अंदर से चेन को बाहर निकाल लिया. हालांकि, चेन निकालने के तुरंत बाद उसका वजन किया गया. इसमें किसान और उसकी पत्नी के होश उड़ गए. 20 ग्राम की चेन गाय के पेट में 35 दिन रहने के बाद मात्र 18 ग्राम की रह गई. दरअसल, चेन का एक छोटा सा हिस्सा गाय था. उसके लिए डॉक्टर्स ने गाय के पेट की अच्छे से जांच की लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला. लेकिन कपल 18 ग्राम चेन ही पाकर खुश हो गया. हालांकि, उन्हें अफ़सोस है कि एक गलती की वजह से उनकी गाय को इतनी तकलीफ से गुजरना पड़ा.