रायबरेली:अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में आरेडिका रायबरेली का परचम लहराया


लालगंज रायबरेली।अंतर्राष्ट्रीय इक्विपमेंट प्रदर्शनी 2021 के 14 वे प्रदर्शनी का शुभारंभ दिनांक 16 दिसंबर 2021 को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में माननीय रेल राज्य मंत्री दर्शाना जरदोष के कर कमलों द्वारा किया गया जिसमें सीआईआई के चेयरमैन दीपंकर घोष और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने उपस्थिति दर्ज कराई । प्रदर्शनी के संयोजक मुख्य रूप से टाटा स्टील एएएल और प्लासर इंडिया है अधिवेशन में वेक टेक कारपोरेशन सीमेंस एस्कॉर्ट्स जिंदल स्टील एंड पावर बीईएमएल ने अपने उत्पादों भव्य प्रदर्शनी लगाकर अहम भूमिका अदा की इस प्रदर्शनी में भारतीय रेल के सभी जोनल रेलवे और उत्पादन इकाइयों ने सहभागिता की। इस प्रदर्शनी में आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना ने स्मार्ट कोच मोजांबिक, तेजस, वंदे भारत ट्रेन, 18 एलएचबी कोच के कलपुर्जों का भव्य प्रदर्शन कर संपूर्ण आगंतुकों का मनमोह लिया। एमसीएफ की टीम का नेतृत्व महाप्रबंधक वीएम श्रीवास्तव, पीसीएमएम डीके श्रीवास्तव, पीसीएमई शमशेरसिंह कलसी, और सीएमएम संदीप शुक्ला के कुशल देखरेख में एसएमएम संजय निगम ने किया। इस टीम में डिजाइन विभाग, यांत्रिक विभाग, स्टोर विभाग के अधिकारी मोहम्मद शोएब, आशीष चौधरी, ललित किशोर संजय निगम, अभिनव यादव, ए के अग्निहोत्री, अनिल श्रीवास्तव, के साथ सेक्शन इंचार्ज भूपेंद्र, केके सिंह, बृजेश भारती, मदन प्रजापति, ज्ञान छोटू आदि, उपस्थित रहे। यह जानकारी सीपीआरओ वीके दुबे द्वारा दी गई एवम बताया कि दिनांक 16 दिसम्बर 2021 से 18 दिसंबर 2021 तक एमसीएफ के स्टॉल में माननीय श्रीमती दर्शाना जरदोष रेल राज्य मंत्री, सुनीत शर्मा सीआरबी रिटायर्ड सदस्य राजेश अग्रवाल, और अन्य रेलवे से आए महाप्रबंधक एवं प्रधान विभाग अध्यक्ष ने शिरकत की।और एमसीएफ द्वारा लगाए गए उत्पादन का परीक्षण कर एमसीएफ की सहभागिता और नवीनीकरण की उनमुक्त कंठ से तारीफ की