रायबरेली: साहब राशन गांव में बटवाये दो किलोमीटर जाना पड़ता है दूर


डलमऊ रायबरेली- गांव के सैकड़ों लोग डलमऊ तहसील पहुँचकर तहसीलदार अभिनव पाठक से सैकड़ो ग्रामीणों ने अपनी अपनी बात बताई । साहब कोटा तो निरस्त कर दिया गया है लेकिन राशन लाने दो किलो मीटर दूर जाना पड़ता है इसको आप हमारे गांव में बटवाये । शासन की मंशा अनुरूप वर्तमान ग्राम प्रधानों के परिवार में कोटा की दुकान होने पर उसे निरस्त करने के आदेश के क्रम में डलमऊ तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा खलीलपुर ग्राम के कोटेदार ललित कुमार की
पत्नी ग्राम प्रधान होने के कारण कोटा निरस्त कर दिया गया और पास के ही गांव सलेमपुर ग्रामसभा कोटे की दुकान से संबद्ध कर दिया गया जिससे क्रम में आज बुधवार को सलेमपुर ग्राम सभा के सैकड़ों ग्रामीण डलमऊ तहसील परिसर पहुंचकर संबंध कोटि की दुकान दूर होने के कारण गांव में ही वितरण कार्य कराने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।
   गांव के सुशील कुमार, शंभू ,शुभम, मोहम्मद जुबेर, संगम, कोमल, रानी, नीरज देवी, संतराम ,जानकी देवी, किरण, राकेश कुमार, फूलचंद, संतोष, कुमार आदि के साथ लगभग 1 सैकड़ा से अधिक गांव की महिला पुरुष डलमऊ तहसील परिसर पहुंचकर तहसीलदार डलमऊ अभिनव पाठक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि ग्रामसभा कोटे की दुकान निलंबित करते हुए सलेमपुर ग्राम सभा कोटे की दुकान से संबद्ध कर दिया गया है जो लगभग 2 किलोमीटर दूर है जहां से राशन लाने में गांव के लोगों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है जिससे खाद्यान्न का वितरण गांव में ही कराने की मांग की गई जिस पर तहसीलदार डलमऊ ने आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को शांत कराया आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन करते हुए अगला खाद्यान्न वितरण गांव में ही कराए जाने की मांग की गई ।

डलमऊ संवाददाता-योगेन्द्र मौर्य