रायबरेली: मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गोरा बाजार, रायबरेली के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन राजकीय औ0प्र0सं0, गोरा बाजार, रायबरेली के परिसर में 24 दिसम्बर को प्रातः 10ः00 बजे किया जा रहा है। रोजगार मेले में में आगेनिक इंडिया, एक्जेण्ट एक्वा प्राइवेट लि0, मगधा एग्रोटेक, जी0फोर सिक्योर सॉल्यूशन प्रा0लि0, पुखराज हेल्थ केयर प्रा0लि0, निशान्त समाज कल्याण फाउंडेशन समिति चन्दौली, उ0प्र0, शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजीज लि0, क्यू प्लस सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लि0, टेक्निक एंटरप्राइजेज आदि कंपनियों लगभग 1700 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही है। कंपनियों द्वारा बी0डी0एम0 ब्रांच मैनेजर, एच0आर0 मैनेजर एकाउंटिंग कम्प्यूटर आपरेटर, फील्ड एग्ज्यूकेटिव क्लस्टर सेल्स ट्रेनर, ट्रेनी, एक्जीक्यूट टू मैनेजर एच0आर0 एक्जीक्यूटिव मल्टीटास्किंग एक्जीक्यूटिव एल0जी0ई0बी0सी0ई0आर0ओ0 टेक्नीशियन, ब्रांचमैनेजर एण्ड एग्रीकल्चर ऑफिसर, हेल्पर, ऑफिस एक्जीक्यूटिव, एक्जीक्यूटिव माटिंग सिक्योरिटी गार्ड, बाउन्सर गनमैन, वाशरमैन, कुक, नर्सिग स्टाफ, ओ0टी0 टेक्नीशियन, रेसिप्शनिष्ट, कम्यूटर आपरेटर, वेलनेस एडवाइजर आदि पर्दो हेतु चयन प्रक्रिया सम्पादित की जायेगी। आयु 18 से 50 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल, इंटर, स्नातक एवं आई0टी0आई0 परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी मेले में सम्मिलित हो सकते है। मेले में प्रतिभाग करने हेतु विभागीय पोर्टल ेमूंलवरंदण्नचण्दपबण्पद (रोजगार मेला आई0डी0 4862) के माध्यम से पंजीकृत अभ्यर्थी लॉगिन करके नियोजको व उनको यहाँ उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन कर सकते है अथवा अपना सी0वी0/बायोडाटा पंजीयन कार्ड की छायाप्रति के साथ 23 दिसंबर की सायं 05ः00 बजे तक जिला सेवायोजन कार्यालय रायबरेली में जमा कर सकते है।