दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के कनेक्शन का ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ एक्टर आयुष शर्मा ने खोला राज,

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के कनेक्शन का ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ एक्टर आयुष शर्मा ने खोला राज,

बॉलीवुड अभिनेता आयुष शर्मा (Aayush Sharma) इन दिनों फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ (Antim The Final Truth) की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। सलमान खान (Salman Khan) स्टारर इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाकर दर्शकों से वाहवाही लूट रहे हैं। ‘अंतिम’ की रिलीज के बाद से ही आयुष शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं और साथ ही साथ इंटरव्यूज में कई खुलासे भी कर रहे हैं। इस बीच एक इंटरव्यू में आयुष ने अपने शुरुआती वक्त का राज खोला है, जिसका बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादकुोण (Deepika Padukone) और अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से कनेक्शन है। आयुष के फैन्स इस बात को जानकर काफी हैरान हैं।
दरअसल हाल ही में आयुष शर्मा ‘एजेंडा आजतक 2021’ में पहुंचे और ढेर सारी बातचीत की। इस दौरान आयुष ने बताया कि फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ (Yeh Jawaani Hai Deewani) के गाने ‘दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड’ (Dilli Wali Girlfriend) में बतौर बैकग्राउंड डांसर वो काम कर चुके हैं। आयुष ने इवेंट में कहा, ‘जब मैं कॉलेज के लिए मुंबई आया था, तो मैं एक्टर ही बनना चाहता था और ढेर सारे ऑडिशन्स देता था। टीवी शोज से लेकर विज्ञापनों और जूनियर आर्टिस्ट्स तक के लिए मैंने ऑडिशन्स दिए।’
आयुष ने आगे कहा, ‘तब मुझे पता लगा कि महबूब स्टूडियो में ये जवानी है दीवानी की शूटिंग चल रही है। तो मैंने अपने एक दोस्त को कॉल किया और कहा कि मुझे कुछ काम दिलवाए, चाहें बैकग्राउंड में ही सही। मैंने दोस्त से कहा था कि बैकग्राउंड में काम करने से मुझे समझ आएगा कि शूटिंग कैसे होती है। तो दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड गाने में मैं बैकग्राउंड में मौजूद था। मैंने पहली बार रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण को परफॉर्म और शूट करते देख
बातचीत के दौरान आयुष ने आगे कहा, ‘मैं उस वक्त पहली बार महबूब स्टूडियो गया था और वहां जाना ही मेरे लिए सबसे बड़ा एक्साइटमेंट था।’ इसके साथ ही अपनी पहली पेमेंट के बारे में आयुष ने कहा, ‘मुझे गोदरेज के एक विज्ञापन के लिए 15 हजार रुपये मिले थे। कॉर्डिनेटर ने उस में से 15 पर्सेंट लिया था और मुझे 12 हजार रुपये मिले थे। जब मैंने ये बात पापा को बताई थी तो वो बहुत खुश हुए थे और उन्होंने मुझे वो सारे पैसे सिद्धि विनायक मंदिर में दान करने के लिए कहा था।