भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई टेस्ट की पहली पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट दिए जाने के अंपायर के फैसले को न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर साइमन डूल ने अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा, ”टीवी अंपायर को मैदानी अंपायर के फैसले को पलटने के लिए निर्णायक सबूत तलाशने थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसलिए मुझे लगता है कि उन्होंने प्रोसेस का पालन किया गया था और उनके फैसले लेने की प्रोसेस बिल्कुल सही थी।” भारतीय पारी का 30वां ओवर डालने आए एजाज पटेल की गेंद पर ऑनफील्ड अंपायर अनिल चौधरी ने उन्हें आउट करार दिया, लेकिन विराट ने बिना किसी देरी के डीआरएस ले लिया।
विराट को इस बात को लेकर भरोसा था कि गेंद पैड पर लगने से पहले उनके बैट से लगी है। थर्ड अंपायर ने काफी देर रिप्ले देखने के बाद ऑनफील्ड अंपायर के फैसले के साथ जाने का फैसला लिया। यह विवाद इसलिए बढ़ गया, क्योंकि रिप्ले में ऐसा लगा कि गेंद बैट और पैड दोनों पर एकसाथ लगी है। गेंद अगर पैड से पहले लगती, तो विराट साफ तौर पर आउट होते, लेकिन अगर बैट से लगकर पैड पर जाती, तो नॉटआउट होते। रिप्ले कहीं से भी यह साफ नहीं दिखा रहा था कि गेंद पहले पैड पर लगी है। फैन्स अनिल चौधरी और थर्ड अंपायर के फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं थे और खुद कप्तान विराट भी इस फैसले से काफी निराश दिखे।
विराट कोहली ने इस पारी में केवल चार गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले आउट होकर निराशा के साथ पवेलियन चले गए। विराट अब टेस्ट कप्तान के तौर पर 10 बार बिना खाता खोले आउट होने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।