जाने-माने कॉमेडियन कुणाल कामरा अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। अपने कॉमेडी शो में कुणाल कई बार मजाक-मजाक में ऐसी बातें कह देते हैं जिससे बड़े-बड़े विवाद खड़े हो जाते हैं। इस महीने बेंगलुरू में उनके कई शो होने थे, जो अब रद्द कर दिए गए हैं। कुणाल कामरा ने इस बात की जानकारी खुद ही सोशल मीडिया पर दी है। कुणाल ने ट्वीट में कई पेज का लम्बा चौड़ा नोट पोस्ट किया है। इसी के साथ उन्होंने तंज कसते हुए ये भी लिखा है कि लोग ये समझने लगे हैं कि वो ही कोरोना के नए वेरिएंट हैं।
नोट के पहले पेज में कुणाल कामरा ने लिखा है, ‘हैलो बेंगलुरू वासियों…मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि अगले 20 दिन तक बेंगलुरू में मेरे जितने भी शो शेड्यूल थे, वो सारे रद्द कर दिए गए हैं। शो को रद्द करने के लिए दो कारण बताए जा रहे हैं। पहला यह कि वेन्यू पर हम 45 लोगों को नहीं बिठा सकते हैं, जबकि वहां पर ज्यादा लोग बैठ सकते हैं। दूसरी वजह यह है कि धमकियां आ रही हैं कि अगर उस वेन्यू पर मेरा शो हुआ तो उसे हमेशा-हमेशा के लिए बंद करवा दिया जाएगा। ये कोविड प्रोटोकॉल का ही हिस्सा है। लोग मुझे ही वायरस का नया वेरिएंट समझ रहे हैं।’
कुणाल कामरा यहीं पर नहीं रूके। ट्विटर पर कुणाल का गुस्सा साफ जाहिर हो रहा है। शेयर किए गए एक और नोट में कुणाल कामरा ने लिखा है, ‘ट्विटर पर जो लोग सोच रहे हैं कि जब फारूकी को कॉमेडी छोड़नी पड़ी तो कामरा कैसे परफॉर्म कर सकता है?’ हमें यहां पर इस फैक्ट से संतोष करना चाहिए कि जो रूलिंग पार्टी है वो समानता के साथ उत्पीड़न करने की जुगत में है। अगर हम इसी राह पर चलते रहें तो जलवायु परिवर्तन के बाद हम समान आजादी भी पा सकेंगे।’
इसी के साथ कुणाल ने अगले दो नोट में मस्ती भरे अंदाज में अपनी बात सामने रखी है। इन दोनों नोट में कुणाल ने लोगों को 5 स्टेप में शो रद्द करने के टिप्स दिए हैं। इन टिप्स को पढ़ते हुए आपकी हंसी छूटना तय है। इन पांचों स्टेप को बताने के लिए कुणाल ने ये भी लिथा है, ‘आप इसे ऐसे कलाकार पर भी आजमा सकते हैं जिसकी बातें आपको रास नहीं आती हैं। जो आपको मजाकिया नहीं लगता है। ऐसा करके आपको खुद भी व्यस्त रख सकते हैं।’