लखनऊ: सम्यक पार्टी उ.प्र. के जिलाध्यक्षों की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर शिव प्रसाद विश्वकर्मा की अध्यक्षता में लखनऊ के दारूलशफा बी-व्लाक कामन हॉल में संपन्न हुई। सम्यक पार्टी अपनी लोकतांत्रिक विचारधारा के कारण पूरे देश में तेजी से उभरती हुई पार्टी है, जिसमें भारत के शोषित, वंचित, गरीब, आम जनता के लिए एक लोकतांत्रिक पार्टी बनाने का संकल्प किया है। इसमें किसी व्यक्ति के परिवार या उसकी जाति का प्रभुत्व नहीं होगा, बल्कि एक निर्धारित अवधि के बाद बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक बदलते रहेंगे, यह पार्टी राजनीतिक तौर पर वंचित जातियों को राजनीति की मुख्यधारा में लाएगी और सभी को मिलकर लोकतांत्रिक ढंग से राजनीति करने का नया रास्ता बना रही है उल्लेखनीय है कि इस पार्टी के संगठन उत्तर प्रदेश के 65 जिलों में निर्मित हो गया और आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी की तरफ से करीब 100 उम्मीदवार का चयन हो गया है। जो सभी अपनी अपनी विधानसभाओं के चुनाव की तैयारी में लगे हुये हैं। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा एवं विमर्श हुआ।
इस अवसर पर सम्यक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शिव प्रसाद विश्वकर्मा के साथ पूर्व आई.ए.एस. एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री उ.प्र. एवं सम्यक पार्टी के संस्थापक/पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तपेन्द्र प्रसाद शाक्य , प्रदेश महासचिव संगठन स्वामी मंगलानंद महाराज , राष्ट्रीय महासचिव अरविंद कुमार विश्वकर्मा , राष्ट्रीय सचिव के.के. मौर्य , प्रदेश सचिव अतुल कुमार यादव , भरथना विधानसभा प्रत्याशी भुवनेश कुमारी दोहरे , गैंसड़ी विधानसभा प्रत्याशी सत्य प्रकाश मौर्य , राबर्टगंज विधानसभा प्रत्याशी राजू कुमार कोल उर्फ राजू बाबा, जिलाध्यक्ष चंदौली डॉ0 हरिओम विश्वकर्मा , जिलाध्यक्ष वाराणसी राजन गुप्ता , गंगापार जिला महासचिव संग्राम सिंह पटेल , राजकुमार सैंनी, अशोक प्रकाश , मुलायम यादव , रामबीर सिंह मीडिया प्रभारी सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।