लाइव शो में बेइज्जती करने के बाद शोएब अख्तर की PTV ने कानूनी नोटिस वापस लिया

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। पाकिस्तान टेलीविजन (पीटीवी) ने अनुबंध के उल्लघंन के लिए मामले में अख्तर को भेजा गया कानूनी नोटिस वापस ले लिया है। पूर्व तेज गेंदबाज अख्तर को इस मामले में 100 मिलियन (10 करोड़ रुपये) का मानहानि नोटिस भेजा गया था। पीटीवी के एक वकील ने लाहौर की एक अदालत को बताया कि दोनों पक्षों ने अपने मतभेदों को सुलझा लिया है। उन्होंने कहा कि पीटीवी मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहता। बाद में कोर्ट ने मुकदमे का निस्तारण कर दिया।
अख्तर 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी20 विश्व कप 2021 के मुकाबले से पहले दुबई में एक भारतीय टीवी चैनल में बतौर गेस्ट पहुंचे ​थे और इससे पाकिस्तानी चैनल ने बहुत नुकसान होने का दावा किया था। चैनल ने साथ ही कहा था कि अख्तर ने पीटीवी स्पोर्ट्स से ऑन एयर इस्तीफा दे दिया था, जो न केवल दोनों के बीच हुए करार का उल्लंघन है, बल्कि इससे पीटीवी को बड़ा नुकसान भी हुआ। इसके बाद चैनल ने अख्तर को कानूनी नोटिस भेजा था।
टी20 विश्व कप के दौरान अख्तर पीटीवी के स्पोर्ट्स शो पर एक डिबेट में हिस्सा ले रहे थे। इस शो में सर विव रिचर्ड्स, डेविड गॉवर, राशिद लतीफ, आकिब जावेद, अजहर महमूद, उमर गुल और सना मीर भी मौजूद थे। नौमान नियाज इस शो के एंकर थे और इसी दौरान एंकर ने ऐसा कुछ कहा था, जिसपर अख्तर गुस्सा में आए थे और उन्होंने ऑन एयर ही अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया था। हालांकि बाद में एंकर नियाज ने अख्तर से माफी भी मांग ली थी।