भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 नवंबर से कानपुर में दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। इस टेस्ट सीरीज से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को आराम दिया गया है, जबकि कप्तान विराट कोहली भी दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया से जुड़ेंगे। इन दो दिग्गजों की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर कैसा होगा, इसको लेकर लगातार चर्चा हो रही है। पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बताया कि रोहित की जगह किस बल्लेबाज को पारी का आगाज करना चाहिए और किसे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव शो पर कहा, ‘रोहित की जगह मयंक अग्रवाल को केएल राहुल के साथ पारी का आगाज करना चाहिए। राहुल ने इंग्लैंड में पारी का आगाज किया था। इसके अलावा मैं शुभमन गिल को नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहूंगा। अजिंक्य रहाणे बहुत खुशनसीब हैं कि अभी तक टीम का हिस्सा बने हुए हैं। जिस तरह से उन्होंने इंग्लैंड में प्रदर्शन किया, उसके बाद उन्हें टीम की अगुवाई करने का मौका मिल रहा है, यह बड़ी बात है। लेकिन मुझे लगता है कि वह इस मौके को जरूर भुनाना चाहेंगे।’
वहीं इरफान पठान ने कहा, ‘आपको अजिंक्य रहाणे के प्रदर्शन पर नजर रखनी होगी, पिछले कुछ समय से उन्होंने बहुत निराश किया है। रहाणे के लिए पिछला एक साल अच्छा नहीं रहा है, ऐसे में सिर्फ न्यूजीलैंड नहीं बल्कि टीम इंडिया को देखना होगा कि दक्षिण अफ्रीका में मिडिल ऑर्डर में कौन बल्लेबाजी करेगा। अगर आपको ऐसा लगता है कि शुभमन गिल वह खिलाड़ी हो सकते हैं, तो इस मैच में उनको मिडिल ऑर्डर में भेजना चाहिए और देखना चाहिए कि वह कैसा प्रदर्शन करते हैं।’ गंभीर ने कहा कि वह इस बात से हैरान हैं कि इस टीम में हनुमा विहारी को जगह कैसे नहीं मिली।