आँवलखेड़ा (आगरा): माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं के द्वारा एक बृहद ‘मतदान जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारम्भ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० यशोधरा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया । तत्पश्चात रैली महाविद्यालय के मुख्य द्वार से होती हुई आँवलखेड़ा ग्राम रवाना हुई | रैली में नुक्कड़ नाटक के साथ-साथ “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले बोट दो” ” लोकतन्त्र का है अधिकार, वोट न हो कोई बेकार” आदि नारे लगाते हुए लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया | रैली का मार्गदर्शन कार्यक्रम अधिकारी डॉ० उमेश कुमार शाक्य तथा डॉ० शुभा सिंह ने किया साथ ही डॉ० यशपाल चौधरी, डॉ० रेणु दास, डॉ० अनीता, डॉ० मनोरमा यादव एवं सुरेन्द्र कुमार पटेल ने विशेष उल्लेखनीय योगदान दिया | बौद्धिक सत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आँवलखेड्डा से डॉ० रत्ना गुप्ता एवं उनके सहयोगी श्री भूपेन्द्र सिंह तथा श्री तेजपाल सिंह के सहयोग से ‘हेल्थ क्लब’ का गठन किया गया । इसी के साथ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० यशोधरा शर्मा ने हेल्थ क्लब के गठन की घोषणा के साथ स्वयंसेविकाओं को समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए जाने हेतु आश्वस्त करते हुए कहा कि सक्षम होने के लिए स्वस्थ होना जरूरी है।
स्वास्थ्य परामर्श एवं चिकित्सा हेतु गठित हेल्थ क्लब के प्रथम दिन ही विभिन्न छात्राओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु परामर्श प्रदान किया गया साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम के सहयोग नि:शुल्क दवाओं का वितरण भी से किया गया |
उक्त कार्यक्रम में सफल बनाने में श्री संदीप ओझा, श्री जितेन्द्र मोहन शर्मा एवं श्री रफीक का भी विशेष योगदान रहा।