बहराइच : सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम का हुआ समापन, सैकड़ों छात्र एवं छात्राओं ने किया प्रतिभाग।

बहराइच : जिले के मोतीपुर/ मिहिंपुरवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत दरोगा पुरवा गांव के फील्ड पर सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम में ब्लॉक स्तरीय खेल कूद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहराइच सांसद अक्षयवरलाल गोंड एवं विशिष्ठ अतिथि सरोज सोनकर तथा ब्लॉक प्रमुख अभिषेक वर्मा रहे। बहराइच सांसद ने कहा शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलकूद बहुत ही जरूरी है।ग्रामीण क्षेत्रों में भी अनेक प्रतिभाएं छुपी हुई है। जिसे इन खेलों के माध्यम से प्रतिभाएं निखर कर सामने आएंगी। खेलों के माध्यम से अपना नाम रोशन करते हुए अपने जिला तथा गांव के साथ साथ हमारे देश का भी नाम रोशन होगा। इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी बहुत जरूरी है। क्योंकि खेलकूद पढ़ाई का एक अहम अंग भी बन गया है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कबड्डी, लंबी कूद,वॉली बाल,दौड़, खो- खो आदि खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें लंबी कूद में प्रथम स्थान सचिन कुमार, द्वितीय स्थान अतुल कुमार, राजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वॉलीबाल फाइनल में परवानी गौढी की टीम ने नई बस्ती की टीम को पराजित कर प्रथम स्थान हासिल किया। खो खो में यूपीएस मोतीपुर की टीम ने सर्वोदय इंटर कॉलेज को पराजित कर प्रथम स्थान हासिल कर विजेता बनी। कबड्डी प्रतियोगिता फाइनल में गोपिया दबंग की टीम ने बलई गांव की टीम को पराजित कर विजेता बनी।400 मीटर रेस प्रतियोगिता में विनय कुमार गुप्ता ने प्रथम तथा द्वितीय स्थान बृजेश कुमार ने हासिल किया। कार्यक्रम का समापन में सांसद प्रतिनिधि डॉ आनंद कुमार गोंड न द्वारा विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित करते हुए किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अभिषेक वर्मा, परियोजना निदेशक अनिल सिंह, खंड विकास अधिकारी रामेंद्र कुशवाहा,खंड शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह, थानाध्यक्ष मोतीपुर बृजानंद सिंह ,पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रवण कुमार मदेशिया, सांसद मीडिया प्रभारी रोहित शुक्ला, शिवकुमार शुक्ला,संजीव गोंड, प्रधान रमेश मौर्या अरविंद कुमार मद्धेशिया,विकास खंड मिहींपुरवा के सभी ग्राम विकास अधिकारी व सभी विद्यालयों के खेल कूद अध्यापक गण उपस्थित रहे।