हर्षल पटेल शामिल हुए सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों की खास लिस्ट में

भारत के लिए सबसे अ​धिक उम्र में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में छठे खिलाड़ी हैं। भारत के लिए सबसे अ​धिक उम्र में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में द्रविड़ सबसे टॉप पर हैं। वह​ इस समय टीम इंडिया के हेड कोच हैं। द्रविड़ ने 38 साल और 232 दिन में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उनके बाद सचिन ने 33 साल और 221 दिन में, श्रीनाथ अरविंद ने 31 साल और 177 दिन, स्टुअर्ट बिन्नी ने 31 साल और 44 दिन में जबकि मुरली कार्तिक ने 31 साल और 39 दिन में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।