मार्टिन गप्टिल ने टीम इंडिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में 15 गेंद पर 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। गप्टिल जब तक क्रीज पर थे, उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को लय हासिल करने का मौका नहीं दिया था। इस पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया। एक छक्का उन्होंने आउट होने से ठीक पहले दीपक चाहर की गेंद पर ठोका था, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसा जाल बुना, जिसमें फंसकर इस कीवी बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता पकड़ना पड़ा। चाहर इस मैच में काफी महंगे साबित हुए, लेकिन उन्होंने गप्टिल का अहम विकेट अपने खाते में डाला।
पांचवें ओवर की पहली ही गेंद पर गप्टिल ने लॉन्ग ऑन पर जबर्दस्त छक्का लगाया। इसके बाद रोहित चाहर के पास गए, उन्होंने उनसे कुछ बात की और बताया कि किस एरिया में गेंद डालनी है। इसके बाद उन्होंने फील्ड में कुछ बदलाव किए। रोहित ने डीप स्क्वॉयर और थर्ड मैन पर एक फील्डर लगाया। इसके बाद चाहर ने पिछले मैच की तरह इस मैच में भी गप्टिल के खिलाफ आखिरी जंग जीती और विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर उन्हें पवेलियन वापस भेजा। चाहर ने शॉर्ट गेंद की और गप्टिल इसको जब तक समझ पाते, अपना बल्ला अड़ा बैठे और पंत को आसान कैच लपकने का मौका दे दिया।
शॉर्ट फाइन लेग पर एक फील्डर था, लेकिन पंत ने वहां तक गेंद जाने नहीं दी और खुद कैच लपककर भारत को पहली सफलता दिलाई। कीवी टीम ने इस तरह से 48 रनों पर अपना पहला विकेट गंवाया। चाहर ने चार ओवर में 42 रन खर्चे। कीवी टीम की ओर से बेस्ट स्कोरर ग्लेन फिलिप्स रहे, जिन्होंने 21 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली। कीवी टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 153 रन बनाए, जवाब में भारत ने 17.2 ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित ने 55 और केएल राहुल ने 65 रनों की पारी खेली।