मिश्रित/ सीतापुर : राष्ट्रीय जनशक्ति समाज पार्टी महिला प्रकोष्ठ तहसील यूनिट मिश्रिख की तहसील अध्यक्ष सावित्री गौतम के तत्वाधान में आज सभी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है ।उन्होने 3 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को देकर ग्राम नई बस्ती मजरा जसरथपुर में ब्रजकिशोर , विद्यावती , कमला मनोहर व्दारा सार्वजनिक आम रास्ते से लैट्रिन हटवाकर दोषियों के विरुध्द कार्यवाही करने की मांग की थी । 14 नवम्बर तक कार्यवाही न होने पर 16 नवम्बर से अनिस्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी थी । मांमले में कोई कार्यवाही न होने के कारण आज पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपजिधिकारी कार्यालय के सामने अनिस्चित कालीन धरने पर डट गए है । इस धरने में शम्भू , पंकज कुमार , सुरेश , सरिता , अवधेश , शांती , शैलकुमारी , कुशमा आदि दर्जनों कार्यकर्ता सामिल है ।